Tuesday, May 1, 2007

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास का सही अर्थ खुद पर भरोसा एवं अपनी आत्मा की निहित शक्ति पर विश्वास है ।
आपके चरित्र तथा सकारात्मक सोच मे अनुशासन एवं कर्तव्य जैसे गुण आपके आत्मविश्वास
को बढ़ाते है ।
शुरुआत मे अपनी सोच बदले तथा अच्छाइयों को खोजे । हालत के अच्छे व बुरे पहलू पर विचार कर
अच्छे पहलू पर गौर करे एवं बुरे पहलू से सचेत होकर कार्य करे ।
संकोच,शर्म जैसे नकारात्मक विचारो को महत्व ना देते हुए विचारो मे खुलापन लाए ।
सकारात्मक सोच बढने से आत्मसम्मान बढ़ता है । इसके के लिए अच्छे गुरू या मार्गदर्शक
से अनुभव प्राप्त करे । ओप्चारिक या उनोप्चारिक शिक्षा के ज्ञान को समझदारी से अमल
मे लाने से आत्मविश्वास बढ़ता है ।
इससे आपकी पहचान बनती है ,जोश पैदा होता है ,जीवन आनंदित और लोग आपसे से प्रेरित
होंगे ।
चरित्र ,कार्य के प्रति लगन ,साहस एवं पक्के इरादे जैसी खुबिया आपके आत्मविश्वास को
प्रदर्शित करती है।
अच्छे स्वाभिमान का निर्माण करे । परिवार कि सम्पूर्ण देखभाल से सम्मानित हो।
असफ़लता एवं अनजानी चिजो से ना डरे ,फैसलों के लेने व अस्वीकार किये जाने के भय
से आशंकित ना हो।
आशावादी साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करे । सपनो को साकार करने के प्रति कटिबद्ध रहकर
नकारात्मकता को दूर रखे ,जो आपके अन्दर के विश्वास को निश्चित ही प्रदर्शित करेगा।

No comments: